Wednesday, 11 October 2017

UPTET 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी अनशन खत्म

राब्यू, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी अनशन मंगलवार को खत्म हो गया। हालांकि मौलिक नियुक्ति का अभी आदेश नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने मंगलवार को अनशनकारियों से वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि वह शासन को मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी करने का अनुस्मारक भेज रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। ज्ञात हो कि परिषद ने इसके पहले सात सितंबर को भी शासन को पत्र लिखकर मौलिक नियुक्ति का आदेश देने का अनुरोध किया था। मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक रामसजीवन विश्वकर्मा, भोजराज सिंह, चंद्रसेन, नाहर सिंह व अश्वनी कुमार बीते चार अक्टूबर से बेमियादी अनशन पर बैठे थे। उन्हें समर्थन देने के प्रदेश के 28 जिलों से 350 शिक्षक भी शिक्षा निदेशालय में 22 दिनों से डटे रहे हैं।

UPTET 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी अनशन खत्म Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result