Friday, 13 October 2017

UPTET 72825 YACHI NEWS यदि किसी तरह नौकरी प्राप्ति हो गयी तो लगभग 40 हजार रुपये सैलरी प्राप्ति होगी

सुप्रभात मित्रों
सभी अचयनित मित्रों को 841 तदर्थ नियुक्त पाए लोगों के खिलाफ एक जुट होकर मोर्चा तैयार करना चाहिए और मेरे द्वारा दाखिल स्पेशल अपील डिफेक्टिव 457/2017 ऋषि श्रीवास्तव बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ साथ मे आना चाहिए। बाकी जब तक एक जुट नही होंगे कुछ भी प्राप्त नही होगा टेट अकैडमिक का विवाद छोड़कर पहले इन 841 के विरुद्ध एक जुट हो जाये अन्यथा प्राप्त कुछ भी नही होगा और अलग अलग रिट करते रहोगे उसका हाल आप लोग देख ही चुके है। हाइकोर्ट की सिंगल बेंच से सभी मुकदमे खारिज हो चुके हैं और कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट से कुछ लोग वापस आ चुके हैं प्राप्त कुछ नही हुआ सिर्फ पैसों की बर्बादी के सिवाय। सभी लोग एक जुट होकर यदि अपना एक रुपया lagaynge तो वह एक साथ मिलकर लड़ने से लाखों में परिवर्तित होगा जबकि अलग अलग बिखराव के सिवाय कुछ भी प्राप्त नही होगा। और यदि कुछ प्राप्ति करना चाहते हैं तो कमीसन खोरी छोड़ दे यदि किसी तरह नौकरी प्राप्ति हो गयी तो लगभग 40 हजार रुपये सैलरी प्राप्ति होगी जीवन उसी से कटेगा न कि दूसरों की जेबकतरी करके अभी भी समय है यदि कुछ चाहते है तो पूर्व के कृत्य छोड़कर सभी लोग एकजुट हो जाये। 841 मामले की सुनवाई 23 अक्टूबर को माननीय तरुण अग्रवाल जी की बेंच में होगी। धन्यवाद
आपका शुभेछु
ऋषि श्रीवास्तव

FACEBOOK POST

UPTET 72825 YACHI NEWS यदि किसी तरह नौकरी प्राप्ति हो गयी तो लगभग 40 हजार रुपये सैलरी प्राप्ति होगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result