राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) कालेजों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय रैंक जारी होने के समय जिस तरह के हालात थे, कमोबेश वैसे ही समस्या फिर खड़ी हो गई है। टीईटी 2017 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पाने के लिए साइबर केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है और एक साथ लाखों हिट होने से सर्वर डाउन हो गया है। इससे प्रवेश पत्र नहीं मिल पा रहा है। कई-कई बार प्रयास के बाद किसी तरह से कुछ अभ्यर्थियों को एडमिट मिल सका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी का कहना है कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। 1उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर को है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब पौने दस लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। । प्रदेश भर में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के वेबसाइट हिट करने से सर्वर डाउन हो गया है। कुछ जगहों पर वेबसाइट खुल ही नहीं रही है तो कई स्थानों पर बिना नाम, पता व परीक्षा केंद्र के एडमिट दिख रहा है। इससे अभ्यर्थी व अभिभावक परेशान हैं। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि परीक्षा होने में अभी वक्त है सभी लोग एक साथ वेबसाइट हिट न करें, ताकि उन्हें आसानी से एडमिट कार्ड मिल जाए। 1वीडियो कांफ्रेंसिंग 11 को : मुख्य सचिव 11 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीईटी 2017 की तैयारियों का जायजा लेंगे। वह सीधे मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों से चर्चा करेंगे। 1परीक्षा अति संवेदनशील है इसलिए किसी तरह की कोताही न बरतने के बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं।
Saturday, 7 October 2017
UPTET 2017 टीईटी एडमिट कार्ड को लेकर मचा हाहाकार
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) कालेजों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय रैंक जारी होने के समय जिस तरह के हालात थे, कमोबेश वैसे ही समस्या फिर खड़ी हो गई है। टीईटी 2017 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पाने के लिए साइबर केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है और एक साथ लाखों हिट होने से सर्वर डाउन हो गया है। इससे प्रवेश पत्र नहीं मिल पा रहा है। कई-कई बार प्रयास के बाद किसी तरह से कुछ अभ्यर्थियों को एडमिट मिल सका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी का कहना है कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। 1उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर को है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब पौने दस लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। । प्रदेश भर में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के वेबसाइट हिट करने से सर्वर डाउन हो गया है। कुछ जगहों पर वेबसाइट खुल ही नहीं रही है तो कई स्थानों पर बिना नाम, पता व परीक्षा केंद्र के एडमिट दिख रहा है। इससे अभ्यर्थी व अभिभावक परेशान हैं। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि परीक्षा होने में अभी वक्त है सभी लोग एक साथ वेबसाइट हिट न करें, ताकि उन्हें आसानी से एडमिट कार्ड मिल जाए। 1वीडियो कांफ्रेंसिंग 11 को : मुख्य सचिव 11 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीईटी 2017 की तैयारियों का जायजा लेंगे। वह सीधे मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों से चर्चा करेंगे। 1परीक्षा अति संवेदनशील है इसलिए किसी तरह की कोताही न बरतने के बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं।
Related Articles :
UPTET टीईटी की उत्तरकुंजी पर हाईकोर्ट में याचिका अभ्यर्थियों ने आठ प्रश्नों के उत्तरों को दी है चुनौती, संशोधित उत्तरकुंजी में अभ्यर्थियों की आपत्तियां दरकिनार करने का मामला राज् ...
UPTET 2017 यूपीटीईटी की उत्तरमाला में दो जवाब गलत होने का दावा राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपीटीईटी 2017 की उत्तरमाला जारी होने के बाद इसके प्राथमिक स्तर में दो सवालों के विकल्प में जवाब गलत होने ...
UPTET ANSWER KEY UPPER PRIMARY - SET A ...
UPTET दो उत्तर गलत , मिलेंगे अभ्यर्थियों को एक एक नंबर ...
UPTET टीईटी में पकड़े गए 9 मुन्ना भाई ...