राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा की तर्ज पर अब उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 में भी वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र खोलने व परीक्षा के बाद पैक होते समय उसे वीडियो में कैद किया जाएगा। इस दौरान हर केंद्र पर दो कक्ष निरीक्षक व जिलाधिकारी की ओर से नामित पर्यवेक्षक मौजूद रहेगा। साथ ही इस आशय के प्रमाणपत्र पर सभी के हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे। यह निर्देश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को भेजा है। 1प्रदेश की टीईटी 2017 आगामी 15 अक्टूबर को होनी है। इसके लिए सूबे में 1580 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण, नकल विहीन हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इम्तिहान में फर्जी अभ्यर्थी शामिल न हो सकें इसके लिए पहले ही यह निर्देश जारी हो चुका है कि परीक्षा में उन्हीं को शामिल होने का मौका मिलेगा, जिनके पास प्रशिक्षण परीक्षा का अंक व प्रमाणपत्र होगा। परीक्षा में पेपर आउट न हो सके इसके लिए पहली बार परीक्षा केंद्र प्रश्नपत्र खोलते व परीक्षा के बाद उसे पैक करते समय वीडियोग्राफी कराने का निर्देश हुआ है। सचिव ने अफसरों को भेजे निर्देश में कहा है कि यह इम्तिहान अति संवेदनशील है इसलिए सभी मंडलायुक्त अपने जिलों में सकुशल परीक्षा कराने का इंतजाम करें। मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अपने मंडलों के सभी जिलों की सूचना कमिश्नर को देंगे। परीक्षा के बाद मंडलायुक्त अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को सौंपेंगे। 1परीक्षा के एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इसमें प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे। प्रश्नपत्र हर जिले के कोषागार के डबल लॉक में रखे जाएंगे। परीक्षा के तीन दिन पहले जिलों में प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचाई जाएंगी। प्रश्नपत्र डीएम की ओर से नामित मजिस्ट्रेट व जिला विद्यालय निरीक्षक को संयुक्त रूप से प्राप्त कराई जाएंगी। परीक्षा वाले दिन यही अफसर दो घंटे पहले संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्र मुहैया कराएंगे। परीक्षा के बाद डीआइओएस अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि हर हाल में 17 अक्टूबर तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं के सील्ड बंडल पुलिस स्कॉर्ट के साथ परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।