Tuesday, 10 October 2017

UPTET 2017 परीक्षा कक्ष में मोबाइल मिला तो दंडात्मक कार्रवाई : मुख्य सचिव


राब्यू, इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की मूल व कार्बन कॉपी और उपस्थिति विवरण के साथ 17 अक्टूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र तक पहुंचाएगा। 1मुख्य सचिव का निर्देश है कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के साथ ही कक्ष निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों को मोबाइल फोन, नोटबुक या फिर यांत्रिक व इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। यह पाए जाने पर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी। निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है। 1डीएलएड 2017 में 25 हजार सीटें खाली : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि डीएलएड (पूर्व बीटीसी) में पहले चरण में एक लाख सात हजार अभ्यर्थियों ने अपने पसंदीदा कालेजों में प्रवेश ले लिया है। दूसरे चरण में पहले 50164 व 18663 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित किए गए हैं। अब केवल 24 हजार 973 सीटें खाली रह गई हैं। यह अधिकांश सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। इन दिनों जो अभ्यर्थी विकल्प भर रहे हैं इनसे सभी सीटें भरने की उम्मीद है।

UPTET 2017 परीक्षा कक्ष में मोबाइल मिला तो दंडात्मक कार्रवाई : मुख्य सचिव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result