Thursday, 5 October 2017

UPTET 2017 1580 केंद्रों पर होगी टीईटी की परीक्षा

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद1उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 का इम्तिहान प्रदेश के 1580 केंद्रों पर होगा। एनआइसी ने परीक्षा केंद्रों की सूची तय करके परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को भेज दी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी गुरुवार से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। टीईटी 2017 कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। उन्होंने तमाम परीक्षा केंद्रों की सूची काफी पहले ही एनआइसी को भेज दी है। अब एनआइसी ने कुल 1580 परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1040 केंद्रों व प्राथमिक स्तर का इम्तिहान 540 केंद्रों पर होगा। शासन ने परीक्षा के दस दिन पहले प्रवेश पत्र देने का निर्देश दिया था। परीक्षा 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है ऐसे में प्रवेश पत्र हर हाल में गुरुवार से जारी होंगे। अभ्यर्थी उसे वेबसाइट 666.4स्रङ्गं2्रङ्घी4ि ङ्ग1.ि ¬5.्रल्लसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए इस बार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर 15 लाख आठ हजार 410 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से प्राथमिक स्तर के लिए तीन लाख 64 हजार 78 व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए छह लाख 45 हजार 269 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जांच के बाद 32 हजार 587 अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हो गए हैं। अब परीक्षा में तीन लाख 49 हजार 192 व छह लाख 27 हजार 568 समेत कुल नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 1 प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की 2.30 से पांच बजे तक होगी। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।’>>1040 पर उच्च प्राथमिक,540 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर का इम्तिहान 1’>>एनआइसी ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को भेजी सूची

UPTET 2017 1580 केंद्रों पर होगी टीईटी की परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result