नई दिल्ली ’ श्याम सुमन यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा- 2017 के सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में चार सवालों के सटीक उत्तर न होने या उनके दो संभावित उत्तर होने का दावा करते हुए 56 छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। जून में हुई इस परीक्षा में 4,63,000 उम्मीदवार बैठे थे, जिसका रिजल्ट जुलाई में आ चुका है। विशाल राठी और 55 अन्य छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता सत्यमित्र के माध्यम से दायर रिट याचिका में कहा है कि चार सवालों के संदिग्ध होने के कारण उन्होंने उनके उत्तर नहीं लिखे। इससे उन्हें आठ अंकों का नुकसान हो गया है। इस परीक्षा में सही उत्तर के लिए दो अंक होते हैं, लेकिन जवाब गलत होने पर नकारात्मक मार्किग के कारण प्रति उत्तर 0.67 अंक कटते हैं। अगर वे इन चारों प्रश्नों के कोई उत्तर लिख देते तो उत्तर-कुंजी अनुसार जवाब गलत हो जाते। इस तरह उन्हें कुल 100 अंकों में 10.68 (82.68) अंक कट जाते। यह इस प्रश्न पत्र में निर्धारित कुल 100 अंकों का लगभग 10 फीसदी है, जबकि इस परीक्षा में एक-एक अंक का काफी महत्व होता है। सवाल का जवाब न देने से भी उन्हें आठ अंकों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर विश्वविद्यालय बनाम समीर गुप्ता केस में स्पष्ट कहा है कि जिन सवालों के कई उत्तर संभव हों या संदिग्ध उत्तर हों उन्हें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के तौर पर न रखा जाए। लेकिन यूपीएससी ने ऐसा ही किया है। उन्होंने कहा कि यूपीएसएसी इन प्रश्नों की उत्तर-कुंजी भी परीक्षा के तीनों स्तरों (प्री, मेन और इंटरव्यू) के बाद जारी करता है, जिससे छात्रों को समय से यह नहीं पता लगता कि उनके उत्तर क्या थे। उन्होंने कहा कि लेकिन उन्होंने अपने प्रयासों से संदिग्ध सवालों के दो उत्तर छांटे हैं। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि संदिग्ध सवालों को देखते हुए उन्हें अक्तूबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी यूपीएएसी ऐसी गलतियां कर चुका है और बाद में उन्हें सुधारा गया। ताकि उन्हें मुख्य परीक्षा देने का अवसर मिले और अभ्यर्थियों का नुकसा न हो।
’ प्रारंभिक परीक्षा के 56 उम्मीदवारों ने इनके उत्तर नहीं लिखे, आठ अंकों का हो गया नुकसान’ अक्तूबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में राहत पाने के लिए ये उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
संदिग्ध प्रश्न
1. मताधिकार और चुने जाने का अधिकार संवैधानिक अधिकार है या कानूनी।2. समुद्र का पानी चांदीपुर (ओडिशा) या भावनगर (गुजरात) में कुछ किलोमीटर घट गया है।3. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को घोड़े के बारे में पता था या नहीं, इसके सबूत हैं।4. लोकसभा चुनावों के लिए कौन नामांकन दाखिल कर सकता है।
’ प्रारंभिक परीक्षा के 56 उम्मीदवारों ने इनके उत्तर नहीं लिखे, आठ अंकों का हो गया नुकसान’ अक्तूबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में राहत पाने के लिए ये उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
संदिग्ध प्रश्न
1. मताधिकार और चुने जाने का अधिकार संवैधानिक अधिकार है या कानूनी।2. समुद्र का पानी चांदीपुर (ओडिशा) या भावनगर (गुजरात) में कुछ किलोमीटर घट गया है।3. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को घोड़े के बारे में पता था या नहीं, इसके सबूत हैं।4. लोकसभा चुनावों के लिए कौन नामांकन दाखिल कर सकता है।