Monday, 30 October 2017

UPPCS आरओ, एआरओ के लिए ‘ओ’ लेवल कोर्स फिर अनिवार्य

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में इस बार भी कंप्यूटर का ‘ओ’ लेवल कोर्स आवश्यक अर्हता में शामिल है। शासन ने अपनी ही मंशा को दरकिनार करते हुए इस बार आरओ, एआरओ परीक्षा के अधियाचन में अभ्यर्थियों के लिए ‘ओ’ लेवल कोर्स को अनिवार्य किया है। यूपीपीएससी एक दो दिनों में इस परीक्षा का विज्ञापन जारी कर सकता है। 

उप्र लोक सेवा आयोग 2014 से अब तक आरओ एआरओ की यह तीसरी परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। पिछली दो परीक्षाओं में आयोग ने पाया कि इस परीक्षा के लिए ‘ओ’ लेवल कोर्स के अभ्यर्थी कम मिले थे। कारण है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्र आरओ, एआरओ परीक्षा में भी शामिल होते हैं। अमूमन वे कंप्यूटर के ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र धारक नहीं होते हैं। ऐसे में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पूरी तरह से भर नहीं पाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए ओ लेवल प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करने पर विचार किया गया।

UPPCS आरओ, एआरओ के लिए ‘ओ’ लेवल कोर्स फिर अनिवार्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: