Tuesday, 17 October 2017

UPPCS पीसीएस मेंस में होगा वैकल्पिक विषय

इलाहाबाद प्रमुख संवाददातासचिव ने बताया कि आयोग की बैठक में पीसीएस मेन्स के पैटर्न को आईएएस मेन्स की तरह करते हुए वैकल्पिक विषयों की संख्या दो के बजाए एक और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र दो के बजाए चार करने का फैसला लिया गया। पूर्व में पीसीएस मेन्स का नया पाठ्यक्रम तैयार किया था। इसकी समीक्षा कराई जाएगी फिर इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। पिछले दिनों मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बदलाव पर शासन की सैद्धांतिक 3सहमति मिल चुकी है। आईएएस और पीसीएस मेन्स के पाठ्यक्रम में काफी अंतर है। आईएएस मेन्स में निबंध और अंग्रेजी का 300 नंबर का पेपर होता है। 250-250 नंबर के सामान्य अध्ययन (जीएस) के चार पेपर होते हैं। वैकल्पिक विषय दो के बजाए एक कर दिया गया है। इस एक विषय के दो पेपर 250-250 नंबर के होते हैं। इस प्रकार कुल 1800 नंबर की लिखित परीक्षा और 275 नंबर का इंटरव्यू होता है। वहीं पीसीएस मेन्स में अभी भी दो वैकल्पिक विषय हैं। इसके दो-दो यानी कुल चार पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होता है। 200-200 नंबर के जीएस के दो पेपर होते हैं जबकि हिन्दी और निबंध का 150-150 नंबर का पेपर होता है। इस तरह 1500 नंबर की लिखित परीक्षा और 200 नंबर का इंटरव्यू होता है। सचिव जगदीश ने बताया कि पैटर्न एक होने से प्रतियोगी एक साथ दोनों परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

UPPCS पीसीएस मेंस में होगा वैकल्पिक विषय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result