Thursday, 5 October 2017

UP TEACHERS सीएम का आदेश होने पर भी नहीं मिला वेतन

सम्भल: सम्भल जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है। त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में सरकारी पद पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन 28 सितंबर तक देने के आदेश दिए थे लेकिन शिक्षा विभाग ने एक बार फिर लापरवाही दिखाते हुए शिक्षकों को वेतन नहीं दिया। ऐसे में शिक्षकों के सभी त्योहार फीके पड़ गए। 

सितंबर माह और अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में दशहरा, राम नवमी और मुहर्रम का त्योहार था। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी पदों पर आसीन कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन 28 सितंबर तक देने के निर्देश दिए थे।

निर्देश आते ही सभी विभागों में वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समय से वेतन दे दिया। लेकिन शिक्षा विभाग ने एक बार फिर लापरवाही दिखाते हुए मुख्यमंत्री के आदेश की परवाह नहीं की और शिक्षकों को वेतन नहीं दिया। इससे शिक्षकों के त्योहार फीके पड़ गए।

UP TEACHERS सीएम का आदेश होने पर भी नहीं मिला वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result