मेजा/उरुवा (इलाहाबाद) हिटीदिवाली की शाम मेजा के परानीपुर में भाई के कॉलेज में दीया जलाने गये प्राइमरी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने से पूर्व दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। दूसरे पक्ष से भी एक शख्स को गोली लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले गई। मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर के अमरेंद्र कुमार शुक्ल केपीएस इंटर कॉलेज के संचालन के साथ वकालत भी करते हैं। उनके छोटे भाई 33 वर्षीय निरेंद्र कुमार शुक्ल प्राथमिक विद्यालय तंदरिया में प्रधानाध्यक थे। गुरुवार शाम निरेंद्र भाई के कॉलेज में दीया जलाने जा रहे थे। कॉलेज के पास ही कार से आए हमलावरों ने उन्हें हॉकी से पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद निरेंद्र को कनपटी पर गोली मार दी। परिजन व ग्रामीण दौड़े तो हमलावर कार छोड़कर भाग गए। पथराव के बाद कार में आग में आग लगा दी। परिजन घायल निरेंद्र को सीएचसी मेजा फिर एसआरएन अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मारपीट में अजय शुक्ल व अभिषेक शुक्ल भी घायल हो गये। दूसरे पक्ष के गोली से घायल विशेनपुर के शिवदेव सिंह को भी एसआरएन में भर्ती कराया। परानीपुर में एहतियातन सर्किल की फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है।