Friday, 27 October 2017

UP SI BHARTI दिसंबर में दारोगा भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पेपर लीक के बाद रद की गई दारोगा भर्ती परीक्षा पांच से 25 दिसंबर के बीच कराए जाने की तैयारी है। इसे लेकर गृह विभाग व पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में चल रही जांच की प्रगति रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय व भर्ती बोर्ड को सौंपीहै। बताया गया कि रिपोर्ट में परीक्षा में रह गई कमियों को भी उजागर किया गया है।

ध्यान रहे, 17 से 31 जुलाई के बीच दारोगा के 3307 पदों पर भर्ती परीक्षा होनी थी। इनमें सिविल पुलिस के 2400, महिला उपनिरीक्षक के 600, प्लाटून कमांडर के 210 व फायर सर्विस आफिसर के 97 पद शामिल थे। 25 जुलाई को दारोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। मामले में एसटीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की थी। एसटीएफ ने 23 अगस्त को सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मामले में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी विवेचना एसटीएफ कर रही है। शुरुआती जांच में सर्वर में सेंध लगाए जाने की बात सामने आई थी और एसटीएफ ने करीब 150 लैपटॉप की जांच की थी। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि पांच से 25 दिसंबर के बीच दारोगा भर्ती परीक्षा कराए जाने की तैयारी है।

UP SI BHARTI दिसंबर में दारोगा भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: