Thursday, 12 October 2017

UP BOARD पांच वर्षो में घटती-बढ़ती रही परीक्षार्थियों की संख्या

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में 67 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने आसार हैं। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का कार्य पूरा हो चुका है। अब प्रधानाचार्य अपलोड परीक्षार्थियों की जांच करके उसे अंतिम रूप देंगे। यह संख्या पिछले वर्ष से करीब सात लाख अधिक है। हालांकि पिछले वर्षो में बोर्ड के परीक्षार्थियों की संख्या लगातार घटती व बढ़ती रही है। 1यूपी बोर्ड आगामी नए वर्ष में फरवरी माह से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं कराएगा। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का कार्य चल रहा था, विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की मियाद पूरी होने के बाद 67 लाख दो हजार 483 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म प्रधानाचार्यो की ओर से भरवाए गए हैं। इसमें 37 लाख 12 हजार 508 परीक्षार्थी हाईस्कूल के और 29 लाख 89 हजार 975 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं। अब प्रधानाचार्य ऑनलाइन फार्मो में नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख आदि की जांच करेंगे। हालांकि उसमें संशोधन के सिवा नई इंट्री नहीं होगी। यह प्रक्रिया इसी माह पूरी होगी। 2014 की परीक्षा में सर्वाधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। अब आधार नंबर अनिवार्य होने से फर्जी पंजीकरण की गुंजाइश नहीं है। साथ ही ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है कि जिसमें पूर्व की परीक्षाओं में शामिल हो चुके परीक्षार्थी दोबारा पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं। इससे प्रभावी रोक लगी है।

UP BOARD पांच वर्षो में घटती-बढ़ती रही परीक्षार्थियों की संख्या Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result