Friday, 27 October 2017

SHIKSHAMITRA राहत मिलने पर जताई शिक्षामित्रों ने खुशी

प्रतापगढ़ : जिले के शिक्षामित्रों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अपराधिक अतिचार करने तथा मुकदमा दर्ज होने के कारण जेल गए सभी 36 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने की प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर उच्च न्यायालय की रोक पर खुशी का इजहार किया। आदर्श समायोजित शिक्षक संघ के जिलामहामंत्री रामकृष्ण विश्वकर्मा ने कहा कि इस फैसले से संगठन की जिलाध्यक्ष रीना सिहं सहित अन्य को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के जिला कारागार में निरुद्ध रहे शिक्षामित्रों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद जनपद स्तरीय समिति को संविदा समाप्त किये जाने के निर्देश शासन की ओर से दिए गए थे। विभाग उनकी संविदा समाप्त किए जाने की कार्रवाई को अंतिम रूप देने में जुटा ही था कि गुरूवार को उच्चन्यायालय की लखनऊ खंड पीठ ने बड़ी राहत देते हुए सरकार के फैसले पर रोक लगाई है।

SHIKSHAMITRA राहत मिलने पर जताई शिक्षामित्रों ने खुशी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: