Wednesday, 11 October 2017

SHIKSHA MITRA बेल्हा पहुंचीं रीना, साथियों में उत्साह

जासं, प्रतापगढ़ : वाराणसी जेल से रिहा हो कर आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह पति प्रभात सिंह और चाचा मुन्ना सिंह चौहान के साथ प्रतापगढ़ पहुंचीं। मंगलवार को दोपहर 12 बजे उनके गौरा पहुंचने पर जिले के सभी विकास खंडों व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। 1इसके बाद शिक्षामित्र साथियों के साथ जिलाध्यक्ष बीएसए कार्यालय पर पहुंची। यहां भी उनका स्वागत किया गया। इस दौरान रीना ने कहाकि सत्य के लिए उन्होंने संघर्ष किया है और करती रहेंगी। इसके बाद सभी साथी उनके घर तक गए। रास्ते में कई स्थानों पर उनका स्वागत हुआ। इस दौरान संघ के महामंत्री रामकृष्ण विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी आदित्य नारायण तिवारी, तौफीक अहमद, पंकज सिंह, देवेंद्र पुष्पाकर, शिव प्रताप मिश्र, आशा पांडेय, उमेंद्र सिंह, गंगाराम दुबे, संध्या सिंह, कल्पना सिंह, जितेंद्र सिंह, पवन, राजेंद्र यादव आदि रहे। 1शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन : प्रतापगढ़ : एससी-एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन की मंगलवार को कंपनीबाग में बैठक हुई। इसके उपरांत डीएम को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सरोज ने बैठक में कहा कि मुजफ्फरनगर में बीएसए द्वारा एससी वर्ग के शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका वेतन रोक कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसे लेकर प्रदेश संगठन ने सभी जिलों में बैठक कर डीएम को ज्ञापन देने का निर्देश दिया है। अजरुन कुमार गौतम, अरुण कुमार सरोज, लीलावती सरोज, सीपी राव, राम मिलन गौतम, संजय सरोज आदि बैठक में मौजूद रहे।जासं, प्रतापगढ़ : वाराणसी जेल से रिहा हो कर आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह पति प्रभात सिंह और चाचा मुन्ना सिंह चौहान के साथ प्रतापगढ़ पहुंचीं। मंगलवार को दोपहर 12 बजे उनके गौरा पहुंचने पर जिले के सभी विकास खंडों व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। 1इसके बाद शिक्षामित्र साथियों के साथ जिलाध्यक्ष बीएसए कार्यालय पर पहुंची। यहां भी उनका स्वागत किया गया। इस दौरान रीना ने कहाकि सत्य के लिए उन्होंने संघर्ष किया है और करती रहेंगी। इसके बाद सभी साथी उनके घर तक गए। रास्ते में कई स्थानों पर उनका स्वागत हुआ। इस दौरान संघ के महामंत्री रामकृष्ण विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी आदित्य नारायण तिवारी, तौफीक अहमद, पंकज सिंह, देवेंद्र पुष्पाकर, शिव प्रताप मिश्र, आशा पांडेय, उमेंद्र सिंह, गंगाराम दुबे, संध्या सिंह, कल्पना सिंह, जितेंद्र सिंह, पवन, राजेंद्र यादव आदि रहे। 1शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन : प्रतापगढ़ : एससी-एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन की मंगलवार को कंपनीबाग में बैठक हुई। इसके उपरांत डीएम को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सरोज ने बैठक में कहा कि मुजफ्फरनगर में बीएसए द्वारा एससी वर्ग के शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका वेतन रोक कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसे लेकर प्रदेश संगठन ने सभी जिलों में बैठक कर डीएम को ज्ञापन देने का निर्देश दिया है। अजरुन कुमार गौतम, अरुण कुमार सरोज, लीलावती सरोज, सीपी राव, राम मिलन गौतम, संजय सरोज आदि बैठक में मौजूद रहे।बीएसए कार्यालय परिसर में अध्यक्ष का स्वागत करते शिक्षामित्र ’ जागरण

SHIKSHA MITRA बेल्हा पहुंचीं रीना, साथियों में उत्साह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result