राज्य ब्यूरो, लखनऊ : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले योगी सरकार ने कैबिनेट की मैराथन बैठक में 22 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देकर किसानों और कारोबारियों समेत सभी वर्गो को साधने की कोशिश की है। इनमें आस्था को भी नमन करने की पहल की गई है। मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर 26500 शिक्षकों और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में रिक्त पदों पर करीब साढ़े छह सौ शिक्षक और पैरा मेडिकल स्टाफ भर्ती किये जाने का फैसला किया गया है। इस तरह कुल 27 हजार से अधिक भर्तियां की जाएंगी।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट ने फैसला किया है कि एक जुलाई से ग्रीष्मावकाश होने तक की अवधि में जो सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक और प्रवक्ता 70 वर्ष से कम उम्र के होंगे, उनकी नियुक्ति की जाएगी। प्रवक्ता को प्रतिमाह 20 हजार और सहायक अध्यापक को 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
राजकीय होम्योपैथिक कालेजों में भी 650 पदों पर होगी भर्ती : प्रदेश में नौ राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज हैं। इनमें कुल 778 पदों के सापेक्ष सिर्फ 137 पद भरे हैं। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजे गये हैं संस्तुति न मिलने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। भारत सरकार आयुष मंत्रलय को दिसंबर 2017 तक उक्त रिक्तियों की पूर्ति किये जाने का आश्वासन शासन द्वारा दिया गया है। सरकार ने फैसला किया है कि संविदा पर रिक्त पद भरे जाएंगे।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को फैसलों की जानकारी दी। कैबिनेट ने फैसला किया है कि एक जुलाई से ग्रीष्मावकाश होने तक की अवधि में जो सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक और प्रवक्ता 70 वर्ष से कम उम्र के होंगे, उनकी नियुक्ति की जाएगी। प्रवक्ता को प्रतिमाह 20 हजार और सहायक अध्यापक को 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
राजकीय होम्योपैथिक कालेजों में भी 650 पदों पर होगी भर्ती : प्रदेश में नौ राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज हैं। इनमें कुल 778 पदों के सापेक्ष सिर्फ 137 पद भरे हैं। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजे गये हैं संस्तुति न मिलने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। भारत सरकार आयुष मंत्रलय को दिसंबर 2017 तक उक्त रिक्तियों की पूर्ति किये जाने का आश्वासन शासन द्वारा दिया गया है। सरकार ने फैसला किया है कि संविदा पर रिक्त पद भरे जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment