Tuesday, 24 October 2017

EDUCATION दिसंबर में नई शिक्षा नीति लाने की तैयारी

तिरवनंतपुरम। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को दिसंबर में एक नई शिक्षा नीति लाई जाएगी। कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था औपनिवेशिक सोच का अनुसरण करती है।उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति पर गहन चर्चा की गई है और यह अपने अंतिम चरण में है। दिसंबर में इसे सामने रखा जाएगा। नीति में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विचार किया गया है जो एक औपनिवेशिक सोच का पालन करती है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद दुर्भाग्यवश ज्यादातर अकादमीशियन ब्रिटेन और पश्चिमी विद्वानों के पदचिह्नों का चले और जान-बूझकर भारतीय संस्कति को बदनाम किया।

EDUCATION दिसंबर में नई शिक्षा नीति लाने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: