Saturday, 14 October 2017

पीसीएस-जे 2016 में लखनऊ की स्वरांगी टॉपर

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद 1उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। लखनऊ की स्वरांगी शुक्ला ने अपनी मेधा का परचम लहराते हुए सूबे में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि मूलरूप से उत्तराखंड निवासी और फिलहाल दिल्ली में रह रहे विनोद जोशी दूसरे स्थान पर तथा प्रतापगढ़ के लालगंज अजहरा तहसील निवासी विनोद कुमार पांडेय को शीर्ष तीसरा स्थान मिला है। आयोग ने दीपावली त्योहार के पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर सफल 218 अभ्यर्थियों के घरों में रोशनी का अनूठा तोहफा दिया है। 1परीक्षा परिणाम के लिए आयोग ने सितंबर माह से लेकर अब तक तेजी से काम करते हुए दीपावली से पहले ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए शुक्रवार को आयोग में बैठक भी हुई। जिसमें परिणाम जारी करने पर सहमति बनी। देर शाम वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया गया। जिसे देखते ही तमाम अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना न रहा। उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2016 की लिखित परीक्षा का परिणाम बीते 18 अगस्त 2017 को जारी हुआ था। इसमें सफल रहने वाले 669 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा गया था। 1आयोग में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 13 सितंबर से पांच अक्टूबर तक हुआ। जिसमें 665 अभ्यर्थी शामिल हुए। कुल 218 रिक्तियों के सापेक्ष सभी पदों पर 218 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर भी अपलोड कर दिया है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि उक्त परीक्षा में अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष प्रोविजनल अंकित है वे निर्धारित समय सीमा में वांछित अभिलेख अवश्य प्रस्तुत कर दें नहीं तो उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। यह भी बताया कि परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटऑफ अंक की सूचनाएं शीघ्र ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।1 इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र न तो स्वीकार किये जाएंगे और न ही उन पर विचार होगा।’>>उप्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, 218 चयनित1’>>उत्तराखंड के विनोद दूसरे व प्रतापगढ़ के विनोद पांडेय तीसरे स्थान परस्वरांगी शुक्लापूरे मनोयोग से पढ़ाई कर टॉपरों ने साधा लक्ष्य

पीसीएस-जे 2016 में लखनऊ की स्वरांगी टॉपर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result