Wednesday, 20 September 2017

UPTET YACHI NEWS कई लोग चोरी छिपे इसपर कर रहे हैं काम


Written by Sooraj Shukla -
90/105 से नीचे के एकेडमिक समर्थकों के लिए सूचना: बिलो क्राइटेरिया वाले 24 फरवरी के आदेश से लाभ पाने वाले सभीं लोग अविलंब Akhilesh Shukla के नेतृत्व में हाई कोर्ट में एक रिट दाखिल करें। यदि क्राइटेरिया से नीचे को नियुक्ति बनाये रखी जाती है तो आपको भी नियुक्ति मिलनी चाहिए। कई लोग चोरी छिपे इसपर काम कर रहे। आप सब एकजुट हों और मिलकर सामने आकर लडे। अजीब बात है कि जो खुद याची आधार पर नियुक्ति पाए है। वही 24 फरवरी के याचियों का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे। आप सब दुआ करें कि 839 की नियुक्ति ना छीने और आप सब भी इनके साथ चयनित हों। अंतिम मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट से डिसाइड होना है। मेरा काम था बताना फैसला आपको करना है
SOURCE-FACEBOOK POST

UPTET YACHI NEWS कई लोग चोरी छिपे इसपर कर रहे हैं काम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result