बहुत से शिक्षामित्र शिकायत कर रहे हैं कि यदि 39,000₹ पाते हुए हम सहायक अध्यापक के अयोग्य थे तो 10,000₹ में योग्य कैसे हो गए .......
शिक्षामित्र और शिक्षामित्र पति बंधुओं ने ठीक से आदेश पढ़ा नहीं है इसीलिए ऐसा कह रहे हैं ,,,, ये 10,000₹ उन्हें यह मानकर दिए जा रहे हैं कि सपा सरकार ने उन्हें अयोग्य मानकर टेट पास करने का मौका दिए बिना सहायक अध्यापक बनाकर उनकी बेइज्जती की थी जबकि सभी sm इतने योग्य थे कि आसानी से टेट पास कर लेते ,,,,,, ये 10,000 ₹ उन्हें अगली दो भर्तियों के संपन्न होने तक ही दिए जायेंगे जब तक वो पुनः सहायक अध्यापक पद को प्राप्त नहीं कर लेते और यदि अगली दो भर्तियों तक वो सहायक अध्यापक बनने में असफल रहते हैं तो उनकी शिकायत दूर हो जायेगी और शिक्षामित्र पद ही समाप्त हो जाएगा ,,,,,,,, इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार अपनी ओर से इतना कठोर कदम ना उठाये लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह इस मामले को अदालत ना ले जाए और आदेश लागू करवा दे
SOURCE- SOCIAL MEDIA
शिक्षामित्र और शिक्षामित्र पति बंधुओं ने ठीक से आदेश पढ़ा नहीं है इसीलिए ऐसा कह रहे हैं ,,,, ये 10,000₹ उन्हें यह मानकर दिए जा रहे हैं कि सपा सरकार ने उन्हें अयोग्य मानकर टेट पास करने का मौका दिए बिना सहायक अध्यापक बनाकर उनकी बेइज्जती की थी जबकि सभी sm इतने योग्य थे कि आसानी से टेट पास कर लेते ,,,,,, ये 10,000 ₹ उन्हें अगली दो भर्तियों के संपन्न होने तक ही दिए जायेंगे जब तक वो पुनः सहायक अध्यापक पद को प्राप्त नहीं कर लेते और यदि अगली दो भर्तियों तक वो सहायक अध्यापक बनने में असफल रहते हैं तो उनकी शिकायत दूर हो जायेगी और शिक्षामित्र पद ही समाप्त हो जाएगा ,,,,,,,, इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार अपनी ओर से इतना कठोर कदम ना उठाये लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह इस मामले को अदालत ना ले जाए और आदेश लागू करवा दे
SOURCE- SOCIAL MEDIA