हाईकोर्ट सुनवाई अपडेट=====
आज कोर्ट नंबर 10 में एक जनहित की सुनवाई ज्यादा देर तक हुई इसलिए इस केस का नंबर नही आ पाया। श्री प्रभाकर अवस्थी जी द्वारा केस को कल लगाने का आग्रह किया गया इसलिए न्यायमूर्ति अरुण टंडन जी ने केस को कल के लिए अनलिस्टेड किया अब मुकदमा जब तक decide नही होगा रोज सुना जाएगा। 839 तदर्थ/ औपबंधिक मामला शीघ्र निपटने की ओर आप सभी के प्रेम और बड़ों के आशीर्वाद की जरुरत। बाक़ी सब भगवान के ऊपर छोड़ दे ।
धन्यवाद
आपका शुभेछु
ऋषि श्रीवास्तव