हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित और छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर चुके शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर मंगलवार को धरना दिया। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि तकरीबन 800 से अधिक अभ्यर्थियों की सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें मौलिक नियुक्ति मिलनी चाहिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं होता वे धरने से नहीं उठेंगे।