Monday 18 September 2017

UPTET 2017 ग्यारह सेंटरों पर होगी टीईटी परीक्षा

जागरण संवाददाता, पीलीभीत :
जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी प्रवेश परीक्षा 15 अक्टूबर को कराई जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए। टीईटी परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी।
टीईटी प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाली सुबह दस बजे से 12:30 बजे तक 5684 और द्वितीय पाली 2:30 बजे से 5:30 बजे तक 4026 परीक्षार्थी शामिल होंगे। टीईटी परीक्षा के लिए ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज, एसएन इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, बेनहर पब्लिक स्कूल, सेंट एलॉयसियस इंटर कालेज, लिटिल एंजिल्स स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि टीईटी परीक्षा की प्रथम पाली में उच्च प्राथमिक वर्ग और द्वितीय पाली में प्राथमिक वर्ग के परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। वहीं गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों की बैठक हुई, जिसमें टीईटी परीक्षा और निबंध, भाषण प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। प्रधानाचार्यों को दोनों ही आयोजन सफलता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एआरटीओ राजेश गंगवार समेत कई अफसर मौजूद रहे।

UPTET 2017 ग्यारह सेंटरों पर होगी टीईटी परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result