Tuesday, 19 September 2017

UP TEACHERS यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सातवें वेतन आयोग के एरियर भुगतान को मिली मंजूरी

यूपी में भाजपा सरकार के छह महीने पूरे होने पर राज्य के 12 लाख कर्मचारियों को को सौगात दी गई। योगी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान को मंजूरी दे दी। ये बैठक लखनऊ के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई।

गौरतलब है कि राज्य वेतन समिति ने सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियां एक जनवरी 2016 से लागू करने निर्णय लिया था। लेकिन इसका नकद भुगतान जनवरी 2017 से शुरू हो सका था। कर्मचारियों को जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक के एरियर का भुगतान होना है, जिस पर सरकार ने फैसला ले लिया।

UP TEACHERS यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सातवें वेतन आयोग के एरियर भुगतान को मिली मंजूरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result